मोदी लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं. उन्हें देश के संविधान और न्याय व्यवस्था में गहरी आस्था है.-पंकज झा

10176033_733325566711767_4799079541860456532_nआपको शायद पता हो कि चारा घोटाला के गवाह आदि ट्रक के नीचे कुचल कर मार दिए गए. इसलिए सबको मारा गया क्यूंकि मुख्य अभियुक्त दोषी था और वो तानाशाह भी था. लेकिन तीस्ता शीतलवाड़ जैसों का आजतक बाल भी बांका नहीं हुआ तो इसके दो मतलब हैं. एक तो ये कि नरेंद्र मोदी कहीं से भी कसूरवार नहीं हैं इसलिए उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. और दूसरा ये कि मोदी लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं. उन्हें देश के संविधान और न्याय व्यवस्था में गहरी आस्था है.

पंकज झा