मुंबई। रोहित शेंट्टी और अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 2’ का नाम बदलकर ‘सिंघम रिटर्न्स’ रख दिया गया है। दरअसल, पहले फिल्म का नाम ‘सिंघम 2’ था, लेकिन अब फिल्म का नाम ‘सिंघम रिटर्न्स’ रखा गया है। इसकी औपचारिक घोषणा हो गई है।
ये फिल्म साल 2011 में आई फिल्म सिंघम की सीक्वल है। इसमें भी अजय देवगन एक सच्चे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो कहानी को आगे लेकर जाते हैं। फिल्म में करीना कपूर अजय देवगन का साथ निभा रहीं हैं। करीना और अजय की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री जबरदस्त है। दोनों ने ओंकारा, गोलमाल-3, गोलमाल रिटर्न्स और सत्याग्रह में साथ काम किया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी।