नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल के में भीषण आग लग गयी है। आग बेसमेंट में लगी है और सभी मंज़िलों पर धुआं भर गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला लेकिन दमकल कि कई गाड़ियां आ चुकी हैं और आग पर काबू पाने कि कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा कि अस्पताल में बहुत ज्यादा मरीज नहीं थे लेकिन उनमे कुछ सीरियस मरीज भी थे। सभी मरीज़ों को बहार निकल दिया गया है। अस्पताल में अब कोई भी मरीज नहीं। दमकल विभाग के कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं।