चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुए हैं दो धमाके। इन धमाकों में एक महिला की मौत हो गई है जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खबर के मुताबिक बैंगलौर-गोहाटी एक्सप्रेस जो प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर खड़ी थी उसमें अचानक तेज आवाज के साथ एक के बाद एक दो धमाके हुए।
हालांकि अभी से साफ नहीं है कि ये कोई आतंकी धमाका है या फिर कोई दुर्घटना। गृहमंत्रालय ने भी धमाकों की पुष्टि की है। अभी ये जांच की जा रही है कि धमाकों में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल मौके पर से घायलों को इलाज के लिए राजीव गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और घटना की जांच की जा रही है। घटना सुबह करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच की है।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि धमाके किस कारण से हुए। ये कोई दुर्घटना थी या फिर आतंकी साजिश? क्या इन धमाकों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था?