बड़ा रविवार यानी रैलियों का दिन
पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है।
सभी प्रमुख दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौ. अजित सिंह व कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथेंगे।
दिलचस्प यह है कि मुजफ्फरनगर, कैराना व बागपत में राजनाथ व मुलायम सिंह आमने-सामने होंगे जबकि बागपत में मायावती भी विरोधियों को ललकारेंगी।
नरेंद्र मोदी रविवार को धामपुर में नगीना व बिजनौर संसदीय क्षेत्र की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अलीगढ़ में उनकी जनसभा होगी।
राजनाथ सिंह कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत व गौतमबुद्धनगर तथा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अमरोहा, गाजियाबाद व बदायूं में चुनावी सभाएं करेंगे।
मुलायम सिंह भी रविवार को मुजफ्फरनगर, कैराना व बागपत में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, मायावती की जनसभाएं मेरठ और बागपत में होंगी। �
चौ. अजित सिंह अमरोहा व बुलंदशहर में रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके बाद गाजियाबाद में रालोद व कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह व प्रमोद तिवारी मेरठ व मुजफ्फरनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला सहारनपुर के देवबंद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।