नोएडा में कोराना का एक सस्पेक्ट,फैक्ट्री के ७०० कर्मचारी निगरानी में

नोएडा में कोराना का एक मामला सामने आया है सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव के अनुसार दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रोनाका सस्पेक्ट पाया गया जो नोएडा की एक लेदर फैक्ट्री में काम करता है यह कर्मचारी कुछ दिन पहले चीन गया था

डॉ अनुराग भार्गव के अनुसार उस फैक्ट्री के सभी 700 कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है और उनके परिवार को भी टेस्ट किया जा रहा है