फरीदाबाद: चुनाव प्रचार के जोश में राजनीतिक दल आचार संहिता को ताक पर रखने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम डागर को नोटिस जारी किया है।
कारण बताओ नोटिस का जवाब दो दिन के भीतर देने के आदेश जारी किए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने 22 मार्च को रोड शो किया था। जिसमें AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी शिरकत की थी।
रोड शो में पार्टी प्रत्याशी पुरुषोत्तम डागर को केवल 10 वाहनों की अनुमति दी गई थी, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 35 वाहनों का प्रयोग किया गया।
आचार संहिता के नोडल अधिकारी व फ्लाइंग टीम ने इस संदर्भ में निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह दहिया को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें रोड शो को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के बारे में जानकारी दी गई थी।
निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर ‘आप’ प्रत्याशी पुरुषोत्तम डागर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।