ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सेवन एक्स में राहगीरी कार्यक्रम (अपनी राहगीरी अपनी आजादी ) संपन्न हुआ । भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस प्रकार की स्वास्थ्य एवं मस्ती भरी कार्यक्रम राहगीरी पहली बार सेवन एक्स सोसायटी में कराई जा रही है । राहगिरी कार्यक्रम में जुंबा डांस एरोबिक्स योगा म्यूजिक बैंड आदि ने युवाओं में जोश भर दी । यहां पर क्रिएटिव पेंटिंग में युवा बुजुर्ग बच्चे महिला सभी ने अपनी कल्पना को चित्रित किया । कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हें संकल्प कराया गया पहले मतदान फिर जलपान । लोगों ने भारत के चुनाव एवं मतदान के लिए संकल्प लिए और अपने विचार वॉल पर लिखें ।
प्राधिकरण के अधिकारी जीएम राजीव त्यागी जी ने लोगों को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया । हजारों की संख्या में विभिन्न सोसायटियोंं के लोग म्यूजिक पर नाचते एवं थिरकते नजर आए । इस प्रकार का एक अद्भुत एवं अनोखा कार्यक्रम सोसायटियों के मध्य नॉर्थ आई चौराहा के पास कराया गया । ज्ञात हो कि 7x सोसाइटी में हजारों लोग रहते हैं जो लोग अपने स्वास्थ्य एवं शरीर को लेकर काफी जागरूक रहते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवन एक सोसाइटी के अलावा शहर के विभिन्न सेक्टरों से लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए । जिसमें शैलेंद्र वर्णवाल पुष्कर चंदना सुनील सेठी धनंजय सिंह अरुण शर्मा विक्रम सेठी मदन झा सचिन गोयल निशा राय अमित गुप्ता हिरल राजेश सहाय राजीव सिंह आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसायटी के आरडब्लूए एवं विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।