नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों की संस्था नेफोवा ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं उसके निस्तारण के लिए हरिश्चंद्र डीसीपी-नोएडा सेंट्रल, ए सी पी राजीव कुमार तथा बिसरख थाना अध्यक्ष मुनष प्रताप से मुलाकात की और उन्हें बताया की जनता कश्मिश्नरी सिस्टम से खुश है
बाद में मीडिया को भेजे प्रेस रिलीज में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया इन अधिकारियों से मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही I डीसीपी ने विगत दिनों हुए घटनाओं की पुनरावृति रोकने तथा आमजनता में सकारात्मक माहौल बने उसके लिए आगे की रणनीति एवं कार्य योजना को साझा किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल की संख्या तत्काल बढ़ाई जा रही है , क्राइम को रोकने के लिए ऐसे ब्लैक स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ज्यादा होता है।
बैठक में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ सदस्य मनीष कुमार, दीपांकर कुमार, संजीव सक्सेना, सागर सरकार, राकेश रंजन तथा पुरूषोत्तम सैनी मौजूद थेंl