न्यूजीलैंड की पहली पारी 192 रनों पर सिमट गई है। इशांत शर्मा ने छह और मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड से 0-4 से पांच मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी थी।
न्यूजीलैंच के पीटर फुलटॉन ने 13 रन बनाए, रदरफोर्ड ने 12 रन बनाए। विलमसन ने 47 रन बनाए जबकि टॉम लाथम खाता नहीं खोल सके।
मैकलम ने आठ रन बनाए, एंडरसन ने 24 जबकि वाटलिंग खाता भी नहीं खोल पाए। नीशाम ने 33 रन बनाए। फिलहाल साऊथी 19 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं नील वैगनर।