यूपी पंचायत चुनाव से ठीक पहले दादरी में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को झटका दिया है I जानकारी एक अनुसार बीजेपी के निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम दादुपुर में भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य हरिंदर सिंह सिसोदिया एवं बीजेपी के युवा नेता कुलदीप राणा एवं बीडीसी मंगल सिंह अपने साथियों जंगजीत सिंह, ओमेंद्र सिंह सिसोदिया, उमेश राणा (दादूपुर), दिनेश राणा (कलौंदा) सहित कई लोग बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
पंचायत चुनाव से ठीक पहले इस उठापठक से भाजपा को नुक्सान होते दिख रहा है I जानकारी के अनुसार लोग दादरी विधायक से नाराज इस बार अलग पार्टी में अपना स्थान देख रहे है I इससे पहले जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र सिंह भाटी अपने बेटे अमन भाटी व सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए। जिले में उनका काफी प्रभाव बताया जाता है I
वहीं भाजपा के सूत्रों की माने तो पंचायत चुनावों को लेकर सांसद और क्षेत्र के विधायको में अपने अपने लोगो को टिकट दिलवाने की होड़ लगी हुई है I 5 में से 3 सीट दादरी में आती है जबकि 1 सीट जेवर में आती है और 1 सीट दादरी और जेवर दोनों में आती है ऐसे में पार्टी में सभी अपने अपने गणित लगा रहे है I और उसी के चलते अपने अपने गणित में लोग भाजपा को छोड़ रहे है I जिले के राजनैतिक विश्लेसको की माने तो पंचायत चुनावों में ऐसे बागी लोगो का असर अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों पर भी पड़ेगा