नेताजी की रैली के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात
उत्तर प्रदेश में रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम जमकर उत्पात मचाया। वाराणसी के रामनगर में गुरुवार को होने वाली सपा की रैली के लिए लोगों को लेने जा रही बस के चालक की पिटाई की। इससे खफा चालक ने वैनी चौराहे पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया तो उसकी फिर से पिटाई की।
एक दुकानदार और एक ग्रामीण की भी पिटाई करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। घंटे भर तक वैनी चौराहे पर उपद्रव चलता रहा। वहां मौजूद रायपुर थाना पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सुअरसोत चौकी इंचार्ज संतोष यादव की अगुवाई में पुलिस फोर्स पहुंची तो मारपीट कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पिटाई से घायल दुकानदार और ग्रामीण को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सक के यहां ले जाया गया।
रायपुर एसओ नेहाल अहमद ने कहा कि वैनी के लोगों ने मारपीट करने वालों को सपा कार्यकर्ता होने की जानकारी दी है। वह खुद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। जैसे ही कोई तहरीर मिलेगी, मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी।