main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरदिल्लीभारतलखनऊ

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में एक हजार करोड़ रुपए के निवेश

देश में रक्षा उत्पादों को मजबूती देने और पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था। इसमें पहला कॉरिडोर चेन्नई से बेंगलुरु के बीच बनाया जाएगा जबकि दूसरा कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा। खास बात यह है कि शुरुआती चरण में ही यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में अब तक एक हजार करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है।

इस संबंध में बुधवार को संसद में जानकारी देते हुए रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। दरअसल एक फरवरी 2018 के वित्त मंत्री ने देश में दो रक्षा औद्योगिक गलियारे स्थापित करने की घोषणा की। इसके तहत उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, झांसी, कानपुर एवं लखनऊ में 6 नोड्स के साथ उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा (यूपीडीआईसी) नामक एक गलियारे को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि फरवरी, 2021 तक यूपीडीआईसी में कुल 1007 करोड़ रुपए के निवेश की सूचना प्राप्त हुई है। यूपीडीआईसी के लिए नोडल विभाग, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए), चिन्हित नोड्स में भूमि का अधिग्रहण करने के लिए उत्तरदायी है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीडीआईसी में मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) सहित विदेशी कंपनियों के साथ-साथ निजी कंपनियों द्वारा निवेश को आकर्षित करने के लिए अपनी एयरोस्पेस एवं रक्षा नीति को भी प्रकाशित किया है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button