दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया।

arvind-kejriwalदिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। केजरीवाल ने कहा‌ कि मैं तीन सवाल रखना चाहता हूं। आम आदमी की लड़ाई में सदन का कौन-कौन सदस्य साथ है? सदन के सामने सवाल है कि देश में सच्ची और ईमानदार राजनीति में कौन-कौन साथ है?‍ कौन-कौन सदस्य है जो हमारे जरिए उठाए गए मुद्दों पर साथ हैं? मैं सदन से इस विश्वास मत को पास कराने का आग्रह करता हूं।
प्रोटेम स्पीकर चौधरी मतीन अहमद ने सदस्यों को खड़ा कर पूछा कि इस प्रस्ताव के पक्ष में कौन है और विरोध में कौन है?
चौधरी मतीन अहमद का ऐलान, केजरीवाल ने पास किया विश्वास मत प्रस्ताव।