राजस्थान की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण बची चुरू सीट पर मतदान 13 दिसंबर को होगा।
राज्य में 2096 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। प्रदेश में करीब चार करोड़ 82 लाख मतदाताओं के लिए 47 हजार 223 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जातीय संघर्ष की खुफिया सूचना के बीच पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी तैयारी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने करीब 11 हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना है।
इनमें से अधिकतर भरतपुर, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर के हैं। मतदान के कारण राज्य की अन्य प्रदेशों से लगी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
खुफिया रिपोर्ट में जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर में जाति और संप्रदाय के नाम पर हिंसा की आशंका के बाद पुलिस और प्रशासन ने इन इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।