500 बरसो के इंतज़ार के बाद 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान् श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी शामिल होंगे I लेकिन उनके विरोधी उन पर अक्सर ये आरोप लगाते रहे हैं की प्रधानमंत्री बन्ने के बाद आखिर मोदी इससे पहले अयोध्या क्यूँ नहीं गये तो आपको हम बता दें कि मोदी 1991 के बाद से कभी अयोध्या नहीं गये है और ऐसा दावा किया है मुरल्री मनोहर जोशी के साथ अप्रैल 1991 में अयोध्या गये मोदी की तस्वीर खीचने वाले फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने I
रामजन्मभूमि के पास फोटो स्टूडियो चलाने वाले महेंद्र त्रिपाठी उस दिन को याद करते हुए कहते हैं ‘जब मैंने और स्थानीय पत्रकारों ने मोदी जी से पूछा कि वह फिर कब लौटेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था कि जिस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, वह लौटकर आएंगे’।
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ विश्राम
और शायद उसी वादे को मोदी ने निभाया भी , तमाम राजनैतिक विरोधी लगातार बीते 6 सालो में उन पर सवाल उठाते रहे की वो आखिर श्री राम जन्म भूमि क्यूँ नहीं गये लेकिन शायद यही मोदी का प्राण था अपने प्रभु श्री राम से I