दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बुधवार सुबह एनटीपीसी के जैतवारपुर प्यावली गांव बनाए जाने वाले 10 हजार केवीए के विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सतेंद्र शिशौदिया भी मौजूद रहें।
इस नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण 5.70 करोड़ की लागत से किया जाएगा। जिसके लिए शासन प्रशसन से भूमि आवंटन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशन सेमिधीपुर, ततारपुर,चौना,ऊंचा,अमीरपुर, घगौड़ा समेत क्षेत्र के 17 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे अब निवासियों को किसी समस्या के लिए पिलुखवा नहीं जाना होगा
जबकि नॉन सौभाग्य योजना के अंतर्गत दादरी ब्लॉक के 60 गांव ऐसे हैं जहां जर्जर तारों का जाल फैला हुआ था। लेकिन अब उन गांवों में 7.8 करोड़ रुपए की लागत से एबीसी केबल और पोल बदले जाने का कार्य किया जाना है। जिससे इन गांवों में भी बिजली की सप्लाई बेहतर होगी। जिनमें से 25 गांवों में यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इन 25 गांवों में उनके प्रयासों से 63 किलोमीटर एबी केबल की लाइन और 465 नए पीपीसी पोल लगाए जा चुके हैं।
विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन के इस अवसर पर अधिशासी अभियंता उपखंड दादरी के के सारस्वत, समाज सेवी एच के शर्मा, राकेश राणा प्रधान, मंडल अध्यक्ष विचित्र तौमर, सुरेंद्र प्रधान, ज्ञानेंद्र खारी, योगेश प्रधान मौजूद रहे।