अमेरिकी प्रशासन के सूत्रों ने कहा है कि देवयानी के खिलाफ मुकदमे में अमेरिका आगे बढ़ रहा है। 39 वर्षीय भारतीय राजनयिक के खिलाफ केस वापस नहीं जाएगा।
आरोपपत्र दाखिल करने से पहले देवयानी के खिलाफ और सबूत जुटाए जा रहे हैं। 13 जनवरी आरोप पत्र दाखिल करने की मियाद तय की गई है। सूत्र ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
मालूम हो कि पूरे मामले को लेकर भारत के कड़े रुख के बाद अमेरिका ने उन खामियों की समीक्षा करने का निर्णय लिया था, जिसके चलते इस हाई-प्रोफाइल केस में विवाद पैदा हुआ था। भारत सरकार ने देवयानी के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग की थी।
उधर, अमेरिकी प्रशासन के सूत्रों ने कहा है कि देवयानी के खिलाफ केस वापस नहीं लिया जाएगा। मालूम हो कि पूरे मामले को लेकर भारत के कड़े रुख के बाद अमेरिका ने उन खामियों की समीक्षा करने का निर्णय लिया था, जिसके चलते इस हाई-प्रोफाइल केस में विवाद पैदा हुआ था।