main newsक्रिकेटखेल

वेस्टइंडीज को मिला 289 रन का लक्ष्य

कप्तान धोनी के नाबाद 51 रन और विराट कोहली के 99 रन की बदौलत दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 289 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 62 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने अपने 51 रन महज 40 गेंद खेलकर तीन चौके और चार छक्के की मदद से बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से रामपॉल ने 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। धोनी और भुवनेश्वर कुमार नाबाद बल्लेबाज रहे।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज, शिखर धवन ओ ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर रामपॉल ने जडेजा को बोल्ड आउट किया। जडेजा 10 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर खेल रहे कप्तान धोनी (31 रन) का साथ देने के लिए अश्विन आए हैं।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत अच्छी की। लेकिन पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रामपॉल की गेंद पर रोहित शर्मा 12 के निजी स्कोर पर सैमी को कैच दे बैठे। उसके बाद शिखर धवन और कोहली की जोड़ी ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया।

शिखर धवन के 1000 रन पूरे
धवन ने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगा कर इस साल अपने 1000 रन पूरे कर लिए। शिखर धवन के अलावा 2013 में अब तक 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मिस्बाह उल हक, जार्ज बेली, कुमार संगाकारा जैसे नाम शामिल हैं।

हालांकि धवन बहुत देर क्रीज पर नहीं टिक सके। और पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर पेरामल ने एलबीडब्‍ल्यू आउट कराकर धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका दिया। धवन ने आउट होने से पहले 37 गेंद खेलकर पांच चौके की मदद से टीम के लिए 35 रन बनाए।

इससे बाद कोहली और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी बनाई। 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

उसके बाद 28वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज को सैमी ने सैमुअल्स के हाथों कैच आउट कराया। युवराज ने 49 गेंद खेलकर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इसी ओवर में कोहली ने अपना फिफ्टी पूरा किया।

रन मशीन बन चुके विराट कोहली 99 रन बनाकर आउट हुए। 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर रामपॉल ने कोहली को फाइन लेग पर होल्डर के हाथों कैच आउट कराकर उन्हें शतक बनाने से रोका।

कोहली ने अपने 99 रन 100 गेंदों में नौ चौके की मदद से बनाया। रैना 23 रन बनाकर रामपॉल का शिकार बने। आउट होने से पहले रैना (23 रन) ने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।

इससे पहले वेस्टइंडीज कप्तान ड्वेन ब्रॉवो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत और वेस्टइंडीज के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेल हो रहा है।

आज के मैच में क्रिस गेल के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में केरेन पॉवेल और नरसिंह देवनारायण की जगह वीरासामी पेरामल को शामिल किया गया है। भारत की ओर से उनातकट की जगह टीम में मोहित शर्मा को लिया गया है। भारतीय टीम पूरी लय में लेकिन सुरैश रैना और युवराज सिंह का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

दूसरा मैच जीतकर भारत सीरीज जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरा है। कोच्चि में खेला गया पहला वनडे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था।

टीम इस प्रकार हैः
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शामी, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा।

वेस्टइंडीजः केरेन पॉवले, जॉनसन चार्ल्स, मार्लन सैमुअल्स, ड्वेन ब्रॉवो, डेरेन सैमी, सुनील नारायण, वीरासामी पेरामल, जेसन होल्डर और रवि रामपॉल।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button