main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है, मेरे हक में क्या फैसला देगा,ग्रेटर नोएडा में तथाकथित कुत्ता प्रेमी का ही कुत्तों पर क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल,कुत्ता प्रेमी गैंग बचाव में

मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है,
मेरे हक में क्या फैसला देगा,
आदमी जानवर को खाना क्या देगा,
एक और चारा घोटाले के नाम पर खा लेगा ।

ऐसी ही बातें शायद सच होती दिखाई दी जब सोशल मीडिया पर एक तथाकथित कुत्ता प्रेमी द्वारा कुत्तों को ही मारने का वीडियो वायरल हुआ । सोशल मीडिया पर रवि भदोरिया नामक एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि मासूम आवारा कुत्तों को मारना पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत अम्बर सोसायटी के निवासी द्वारा कुत्तों को मारने का यह वीडियो वायरल हो रहा है। निवासी का नाम कुंदन अवस्थी है। कृपया संज्ञान लें।

सोशल मीडिया पर तथाकथित स्वयंभू कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों द्वारा कुत्ता प्रेमी की ऐसी क्रूरता भरी हरकत देखकर समझ नहीं आ रहा है कि वह इस को कैसे बचाएं । जानकारों के अनुसार पशु क्रूरता अधिनियम के अनुसार यह जुर्म है और पुलिस पर इस पर कार्यवाही करनी चाहिए वहीं आरोपी कुंदन अवस्थी ने इस पर आकर लिखा कोई नया तरीका देख लो भदौरिया, एफआईआर वापस नहीं लूंगा ।

कुत्तों को फील्डिंग और कुत्तों पर अत्याचार के इस नए विरोधाभासी वीडियो के वायरल होने और परस्पर विरोधी स्टैंड लेते हुए एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए लोगों की बात सुनकर पुलिस भी परेशान हैं कि वह किस तरीके से इसका का समाधान करें । अब ऐसे में देखना ये है कि क्या कानून सबूतों के आधार पर काम करेगा या फिर एनजीओ के हिसाब से काम करेगा वह जिसको कहेंगे कुत्ता प्रेमी है इसको कुत्ता प्रेमी माना जाएगा और वह जिसको कहेंगे कि यह कुत्ता विरोधी है उसको कुत्ता विरोधी माना जाएगाl

लेकिन इस सब के बीच मासूम कुत्तों पर अत्याचारों की कहानियां चलती रहेंगी और उनके नाम पर एनजीओ के लोग अपनी दुकानें चलाते रहेंगे । जानवरों के प्रेम के नाम पर इस देश में घोटाले कोई नई बात नहीं है । बिहार का चर्चित चारा घोटाला हम सभी को याद है और शायद उसकी पुनरावृत्ति आगे भी किसी ना किसी रूप में होती रहेगी ।

सड़को पर खाना देने के विरोध में समाजसेवी जोगिंदर सिंह कहते है अभी समय आ गया है कि जो कोई भी लोगों लोगों के आने जाने के रास्तो पर खाना देते हे आवारा कुत्तों को कानून के विरुद्ध जा कर इनके खिलाफ सारे समाज को सख्त कार्रवाई करने के लिए खुद आगे आना होगा क्योंकि देश की सरकारे इस पर आंखे मूँदे हुए हैं इसलिए नागरिको को खुद इलाज करना होगा इस नर्क का

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button