वो मुझसे पिटते रहे, मैं उन्हें पीटती रहीः जागृति
नई दिल्ली। सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति का भले ही कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा हो, लेकिन उनकी मोबाइल डिटेल से खुलासा हुआ है दोनों के बीच रोजाना औसतन चार से पांच बार बात होती थी।
नौकरानी की हत्या के समय सांसद की लोकेशन को लेकर पुलिस ने एक माह की मोबाइल डिटेल खंगाली थी। मोबाइल डिटेल और एयर टिकट से खुलासा हुआ है कि घटना के समय वह जौनपुर में ही थे।
पुलिस के अनुसार,� सांसद की जागृति से काफी लंबी बातें होती थीं। इस बारे में सांसद ने बताया कि पत्नी नौकरों के व्यवहार को लेकर बात करती थी और उनकी शिकायत करती थी।
सांसद के सरकारी आवास 175, साउथ एवेन्यू में 20 सीसीटीवी कैमरे डॉ. जागृति ने ही लगवाए थे। डॉ. जागृति का कहना था कि उसने नौकर-नौकरानी पर नजर रखने के लिए कैमरे लगवाए थे। पुलिस के अनुसार, कैमरों की पेमेंट सांसद ने दी थी।
जागृति करीब पांच-छह माह से ज्यादा उग्र हो गई थी और नौकर व नौकरानी को बेरहमी से पीटने लगी थी। उसने यह भी कहा कि नौकर-नौकरानी ने कभी पिटाई का विरोध नहीं किया था। इस कारण उसका हौसला और बढ़ गया।