‘कृष 3’ बनीं 500 करोड़ क्लब की पहली फिल्म
‘कृष 3’ ने कमाई के मामले में एक नया इतिहास रचा है। वह 500 करोड़ वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
‘कृष 3’ ने कमाई के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने अब तक भारत और पूरे विश्व में मिलाकर लगभग 500 करोड़ रूपए कमा लिए हैं।
यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है।
‘कृष 3’ की भारत में कमाई लगभग 240 करोड़ है। वह अब तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ चुकी है।
इधर फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने दावा किया कि फिल्म ने भारत के साथ विश्व के अलग-अलग देशों में जो कारोबार किया है। उससे फिल्म की कमाई का ग्राफ लगभग 500 करोड़ पहुंचता है।