रेप के मामलों में फंसे आसाराम की बेटी भारती के कबूलनामे से कुछ और खुलासे हुए हैं। भारती ने पीड़िताओं को आसाराम के पास भेजने की बात स्वीकारी है।
पुलिस पूछताछ में भारती ने स्वीकारा है कि वह लड़कियों को जानती हैं और उन्हें आसाराम के पास कुटिया में भेजती थी।
आसाराम की बेटी भारती और पत्नी लक्ष्मी पर सूरत की दो सगी बहनों ने आसाराम और नारायण साईं तक दुष्कर्म के लिए लड़कियां पहुंचाने का आरोप लगाया था। भारती और लक्ष्मी को अभी इस मामले में जमानत मिली है।
इन्हीं बहनों ने आसाराम और नारायण साईं उनके साथ रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस को नारायण साईं की तलाश भी है।
पुलिस पूछताछ में भारती ने माना कि वह बलात्कार पीड़िताओं को जानती हैं और उन्हें आसाराम की एकांतवास की कुटिया में पहुंचाया भी था।
हालांकि इसके आगे वो कहती हैं कि उन्होंने लड़कियों को मंत्र दीक्षा के लिए भेजा था और कुटिया के अंदर क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जबकि इससे पहले वो इनकार कर चुकी हैं कि कोई भी पत्नी और बेटी अपने पति और पिता के पास इस तरह लड़कियां नहीं भेज सकती।
आसाराम जोधपुर जेल पहुंचे
वहीं, मंगलवार को आसाराम की पुलिस कस्टडी समाप्त हो गई। उन्हें फिर से जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। जोधपुर में उनके खिलाफ अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप है।