AOA चुनाव ना होने पर शिप्रा कृष्णा विस्टा में सैकड़ों फ्लैट ओनर्स ने किया कैंडल मार्च

AOA चुनाव समय पर ना होने पर गाजियाबाद के शिप्रा कृष्णा विस्टा में सैकड़ों फ्लैट ओनर्स ने कैंडल मार्च किया I रेजिडेंट्स का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से AOA के निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए हैं । सोसाइटी से डा अमिता के अनुसार गाजियाबाद एसडीएम ने AOA को अवैध घोषित कर दिया है । और डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को आदेश दिया था कि 5 फरवरी तक नए चुनाव संपन्न हो ।
लेकिन लोगो का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से AOA चुनाव टलवा रहा है । रेजिडेंट्स का कहना है कि AOA ने मनमाने दाम मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर लगा दिए हैं । और जो भी उनसे सवाल करता है उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते । रेजिडेंट्स जल्द से जल्द 10 पदों के निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहे हैं जिसमें सभी 950 फ्लैट धारक वोट कर पाए ।
Candle light march against the atrocities of RWA and AOA
— भैया जी कहिन (@amit7774) February 17, 2021
Apathy of authorities is palatable especially the political leaders who are supporting the goons with no inkling of ground realities @myogiadityanath pic.twitter.com/1wV1H9Gttq