आंध्र प्रदेश: बर्निग बस ने ली 45 मुसाफिरों की जान

30_10_2013-Mahabubnagar1हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में एक वोल्वो बस में भीषण आग लग गई। डीजल टैंक फटने से लगी इस आग में 45 लोग मारे गए और 5 घायल हो गए। ड्राइवर और क्लीनर के अलावा सिर्फ 5 मुसाफिर ही इस बस से निकलने में कामयाब रहे।

यह बस बेंगलूर से हैदराबाद जा रही थी। 43 मुसाफिरों की क्षमता वाली इस बस में 50 यात्री सवार थे। हादसा सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर महबूबनगर जिले के पालेम इलाके में हुआ। हादसे के वक्त अधिकतर मुसाफिर सो रहे थे, इसलिए ज्यादातर मुसाफिर इस बस से बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो सके। बस रात को 10 बजे बेंगलूर से चली थी और इसे आज तड़के साढ़े छह बजे हैदराबाद पहुंचना था।

महबूबनगर के जिला कलेक्टर एम गिरिजा शंकर ने बताया कि इस बस के पांच मुसाफिरों का वनारपर्ती के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह बस जब्बार ट्रेवल्स की थी। ट्रेवल एजेंसी की तरफ से सिर्फ 29 मुसाफिरों की सूची मिली है, बाकी मुसाफिर रास्ते से इस बस में सवार हुए थे।