रांची। चारा घोटाले में पांच साल की सजा काट रहे लालू यादव से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने जेल जाकर मुलाकात की। उधर, चारा घोटाले के एक अन्य मामले में सोमवार को लालू यादव, जदयू सांसद जगदीश शर्मा और पूर्व विधायक आर के राणा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआइ की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। इन तीनों पर झारखंड के देवघर ट्रेजरी से अवैध तरीके से 97 लाख रुपये निकालने का आरोप है।
जांगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को बिरसा मुंडा जेल जाकर लालू से मुलाकात की। गौरतलब है कि सीबीआइ की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को चारा घोटाला के एक मामले में लालू सहित 45 लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।
लालू यादव सीबीआइ कोर्ट के फैसले को 17 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। अभिजीत मुखर्जी झारखंड दौरे के दौरान राजरप्पा भी गए और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की।