main news

अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के समक्ष सुनवाई में नहीं पहुंचे सुपर टेक के प्रतिनिधि, अगली सुनवाई 3 जुलाई को

Ghar ka Baniya

वाटर चार्जेज पर सुपरटेक केपटाउन बिल्डर बनाम बायर्स की सुनवाई पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौतम बुद्ध नगर के समक्ष सुपर टेक बिल्डर के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे । जबकि
केपटाउन सोसायटी की तरफ से एओए प्रेसिडेंट अरुण शर्मा सेक्रेटरी कृष्ण कुमार शर्मा एवं शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार सारे साक्ष्य सहित अपर जिला मजिस्ट्रेट के कक्ष में पहुंच गए थे l

3 बजे तक बिल्डर के स्वयं या उनके प्रतिनिधि के ना आने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बिल्डर को अगली सुनवाई हेतु पत्र जारी किया जिसमें बिल्डर को 3 जुलाई 2020 उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा, साथ में बिल्डर को चेतावनी भी दिया कि अगर वह सुनवाई में उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिo 1897 एवं धारा 188 सीoआरoपीoसीo के अंतर्गत कार्रवाई होगी

भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केप टाउन के निवासी शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि इन का जिला मजिस्ट्रेट के सामने ना आना बताता है कि उन्होंने गलत किया है और अब वह सुनवाई से बचना चाह रहे हैं केप टाउन निवासियों को उम्मीद है कि अपर जिला मजिस्ट्रेट जल्द ही इस मामले में सही फैसला देंगे

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button