गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते निधन

गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई थी। सुरेंद्र प्रकाश गोयल 79 वर्ष के थे, वो सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे। सुरेंद्र गोयल कांग्रेस के टिकट पर साल 2004 में संसद पहुंचे थे उन्होंने भाजपा के रमेश चंद तोमर को हराया था