नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का बलूचिस्तान था जहां रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई।
पाकिस्तान के कराची व क्वेटा में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान तकरीबन डेढ मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे।
शाम करीब पांच बजे जम्मू-कश्मीर, जयपुर तथा दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।