जोधपुर।। नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम को अब 30 सितंबर तक जेल में रहना होगा। उनकी जमानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई अब एक अक्टूबर को होगी।
गौरतलब है कि हाई कोर्ट में आसाराम की पैरवी मशहूर वकील राम जेठमलानी कर रहे हैं। उन्होंने आसाराम के बचाव में दलील देते हुए जहां लड़की को बालिग बताया वहीं यह भी कहा कि वह एक खास बीमारी से ग्रस्त है जो उसे मर्दों की ओर खींचती है। इन दलीलों के चलते जेठमलानी को सोशल साइटों पर आलोचना का भी शिकार होना पड़ा।
मगर, उनकी इन दलीलों का फायदा आसाराम को तुरंत मिलता नहीं दिख रहा है। बुधवार को हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई टाल दी। अगली तारीख 1 अक्टूबर रखी गई है। यानी इस फैसले के मुताबिक अब 30 सितंबर तक आसाराम का जेल में रहना तय माना जा रहा है।
आसाराम के खिलाफ 16 साल की नाबालिग लडकी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। लड़की का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि आसाराम इन आरोपों से साफ इनकार कर चुके हैं।