उत्तराखंड में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने पहुंची विदेशी युवती से कांवड़ियों ने छेड़छाड़ की। दूसरी ओर से तैर कर महिला घाट पहुंचे हुड़दंगी कांवड़ियों ने युवती को घेर लिया।
पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह युवती को बचाया। इस दौरान हरकी पैड़ी पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि फ्रांस निवासी 24 वर्षीय युवती लॉरेन गंगा स्नान करने हरिद्वार आई हुई थी।
छींटाकशी की, सीटियां बजाई
गुरुवार को हरकी पैड़ी और मालवीय घाट पर बड़ी संख्या में कांवड़िए भी स्नान कर जल भर रहे थे। विदेशी महिला को स्नान करता देख कुछ मनचले कांवड़िए उससे छेड़खानी शुरु कर दी।
कावड़ियों छींटाकशी करने लगे और सीटियां बजाने लगे। ब्रह्मकुंड से होते हुए कुछ कांवड़िए युवती के पास पहुंचने लग गए। कुछ मालवीय द्वीप से तैर कर महिला घाट पर पहुंचे और स्नान कर रही युवती से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
पानी में युवती को घेरा
पानी में विदेशी युवती के साथ कांवड़िए शर्मनाक हरकत करने लगे। एक कांवड़िए ने पानी में युवती का पैर पकड़ लिया। युवती बाहर निकलने की कोशिश करने लगी।
लेकिन, कांवड़ियों ने उसे घेर लिया। इसी बीच पुलिस की भी नजर पड़ गई। आसपास तैनात सभी पुलिसकर्मी घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने युवती को बचाने के लिए कांवड़ियों पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी।
इससे हरकी पैड़ी पर अफरा-तफरी मच गई। यह सब देखकर मनचलों ने युवती छोड़ दी और तैरकर इधर-उधर हो गए। सूचना पर नगर कोतवाल महेश चंद्र जोशी, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आरके सकलानी भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने ख्ादेड़ा
इन्होंने युवती से जल्द स्नान करने का आग्रह किया। स्नान के तुरंत बाद युवती अपनी सहयोगी अनीता और एक गाइड के साथ कहीं निकल गई।
कोतवाल महेश चंद्र जोशी ने बताया कि विदेशी युवती को कांवड़िए परेशान कर रहे थे। मना करने पर भी जब बाज नहीं आए तो लाठियां फटकारनी पड़ी।