10वीं कक्षा की एक छात्रा अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त से मिलने क्या गई, उसकी जान आफत में पड़ गई। उस दोस्त के एक परिचित ने दोनों का एमएमएस बना लिया।
छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। मामला पहाड़गंज थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहाड़गंज में रहने वाली 16 साल की अमिता (परिवर्तित नाम) के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी का कुछ लड़कों ने एमएमएस बना लिया है और वे एक-दूसरे को भेज रहे हैं।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी की साथ पढ़ने वाले एक छात्र से दोस्ती है। दोनों कुछ दिन पहले एक साथ मौजूद थे। इसी दौरान छात्र के जानकार मोहित नाम के युवक ने उनका एमएमएस बना लिया और उसे बाद में तीन अन्य दोस्तों के पास भेज दिया।
जांच के बाद पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य नाबालिगों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहित स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। उसके अन्य दोस्त स्कूल में पढ़ रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल जब्त कर लिया है।