main newsNCRKhabar Exculsiveएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टग्रेटर नॉएडा

आंखो देखी: ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान आंदोलन के 23 दिन और प्राधिकरण अधिकारियों के बल पर सरकार की मंशा और विपक्ष का सूर्य नमस्कार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बीते 23 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है । किसानों की समस्या से अलग बड़ा प्रश्न ये है कि प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे इस शांतिपूर्ण आंदोलन में प्राधिकरण को कितना फर्क पड़ रहा है, यूपी सरकार को कितना फर्क पड़ रहा है । इन्ही सब प्रश्नों को लेकर आज मैं किसानों से मिला और पूछा कि उनका मुद्दा क्या है ?

किसान सभा के अध्यक्ष संजय भाटी के साथ कई किसान नेता अपनी अपनी समस्यायों के साथ वहां बैठे है । किसान नेता अपनी जमीन के बदले 10 परसेंट प्लॉट के मुद्दे को लेकर बैठे हैं वही प्राधिकरण द्वारा 2014 अधिग्रहण कानून की जगह किसानों से सीधे जमीन खरीद कर कानून के उल्लंघन को लेकर भी किसानों के पास कई प्रश्न है ?

बीते 20 सालों से अपने 40 मीटर का प्लॉट पाने के लिए लड़ रहे एक स्थानीय किसान में बताया कि मेरा प्रश्न आज तक उत्तर प्रदेश सरकार और प्राधिकरण के अधिकारियों से सिर्फ एक ही है कि अगर हमारी ही जमीनों को लेने के बाद प्राधिकरण के पास हमको 10 परसेंट का प्लॉट देने की जमीन भी नहीं बची है तो फिर वह किस आधार पर विदेशों में रोड शो करके व्यापारियों को आमंत्रित कर रहे हैं कि आओ और यहां पर बिजनेस करो

मुद्दों को लेकर 2 दिन पहले वृंदा करात द्वारा बड़ी भीड़ जमा करने और उसके असर पर भी किसान नेताओं में मायूस दिखे । यहां पर वृंदा करात आकर अपनी राजनीति तो कर गई साथ ही प्राधिकरण की जगह मुख्यमंत्री के सामने उनकी मांगे रखने का वादा भी कर गई लेकिन किसानों को कोई त्वरित लाभ या आश्वासन नहीं मिला यहां तक कि प्राधिकरण की सीईओ ने वृंदा करात के आने पर बाहर आना भी जरूरी समझा ।

विपक्ष के नेताओं पर प्राधिकरण की शून्यता कोई नही बात नही है । आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया । उनके के अलावा लगातार विपक्ष के कई नेता इसमें अपनी राजनीतिक भविष्य देखने लगे है । 2011 में ऐसे ही किसानों के मामले में भट्टा पारसोल मुद्दे पर राहुल गांधी को मोटर साइकिल से ले जाने वाले धीरेंद्र सिंह 2014 में भाजपा से लगातार 2 बार जेवर से विधायक है और यहां के स्थानीय राजनेताओं के आदर्श है ।

बातचीत के दौरान कुछ किसानों ने प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पर 12 सौ करोड़ के आरोप तक लगा दिए हालांकि आरोप लगाने वाले के साथ साथ कोई भी किसान इस तथ्य को कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं लेकिन इन चर्चाओं के बल पर ही वहां बैठे गांव के लोगों के बीच इन अधिकारियों की जल्द ही ईडी द्वारा जांच की चर्चाएं भी चलती रही । वहां बैठे किसानों की मासूमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता था कि वो अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर सरकारी हस्तक्षेप की उम्मीद अभी भी पाले हुए है ।

धरना कितने दिन चलेगा और कैसे चलेगा इसको लेकर किसान नेताओं में अलग-अलग बातों के बावजूद एक बार साफ थी कि इस बार अपना हक लेकर उठेंगे

प्राधिकरण और सरकार की कार्यशैली भी प्रश्नों के घेरे में

कई सवालों के बाद मन में यह प्रश्न भी उठा कि आखिर इस बीच 25 दिन तक इस तरीके के आंदोलन होने के बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी इन पर कोई निर्णय लेने की स्थिति में क्यों नहीं है या फिर वह कोई निर्णय पर लेना नहीं चाहते है ।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अंदर किसान आंदोलन के नाम पर धरने प्रदर्शन बीते 20 वर्षों में आम बात हो चुके कई बार यह कहा जाता है कि कई तथाकथित किसान अपनी अवैध गतिविधियों को रुकवाने के लिए इस तरीके के आंदोलनों को हवा देते हैं और कई बार ऐसे ही किसान आंदोलनों में नेतागिरी करते करते हैं प्राधिकरण की दलाली में लग जाते हैं।

ऐसे में मूल प्रश्न फिर भी वहीं था प्राधिकरण अब 2005 की तरह काम करता हुआ क्यों नहीं दिखाई देता तो क्या 2017 के बाद सरकार और अधिकारियों में कोई परिवर्तन है 2017 से पहले ही नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाए गए उन पर काम किया गया और उनमें आरोप भी लगाए गए । लेकिन काम नहीं रुके थे जबकि आज अधिकारियों की रूचि काम में कम काम के लिए कमेटियां बनाकर जांच करने में ज्यादा है जब काम ही नहीं होगा तो भ्रष्टाचार भी कहां से होगा ।

प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने बताया असल में उत्तर प्रदेश में प्राधिकरण के सीईओ अब मुख्यमंत्री ही नही, बस औद्योगिक विकास मंत्री के सामने नतमस्तक रहते हैं । जबकि 2000 से पहले ऐसा नहीं होता था, जब मुलायम सिंह ने एक इंजीनियर देवदत्त शर्मा को चेयरमैन बना दिया और वह एक दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट लेट होने की वजह से मुलायम सिंह और अमर सिंह के चरणों में लौट गए थे ।

उसके बाद से लगातार प्राधिकरण पर नेताओं की हनक का कब्जा होता गया । कभी सचिव स्तर के अधिकारियों को ही सीईओ और चेयरमैन बनाए जाने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण में आज जूनियर अधिकारियों को भेजा जाता है ऐसे में राजनेताओं के सामने उनकी स्थिति फैसले लेने की नहीं है । स्थिति इतनी भयावह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा दो प्राधिकरण के सीईओ और चेयरमैन पर एक एक व्यक्ति ही काबिज है । औद्योगिक विकास मंत्री चाहते नहीं कि किसी ऐसे वरिष्ठ को यहां लाया या एक्सटेंशन दिया जाता जो काम उनके हिसाब से की जगह सही काम करता ।

नोएडा में सीईओ की हनक कम होने का असर ये है कि पहली बार मनीष वर्मा के आने के बाद किसी डीएम ने बिल्डरों से 500 करोड़ की आरसी की वसूली के लिए हामी भरी और सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को ऑफिस बुलवा कर वसूली भी कर ली। जबकि इससे पहले डीएम इन सब बातों को प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते थे। जिसके बाद अब तक प्राधिकरण में सेटिंग कर लेने वाले या नेताओ से सीधे आदेश दिलवाने वाले बिल्डरों में हड़कंप है ।

प्राधिकरण को 35 सालो से कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने एनसीआर खबर को बताया कि यही कारण है कि कभी उत्तर प्रदेश सरकार के समानांतर कहे जाने वाली नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और चेयरमैन आज किसानों से भी लखनऊ से फैसले होने की बातें करते हैं शायद उनको यह बताया गया है कि समस्याओं को यथास्थिति बनाए रखिए, लोगों को उलझाए रखने के लिए मुद्दों पर कमेटी बना दीजिए, नए काम मत कीजिए क्योंकि काम होंगे तो भ्रष्टाचार के आरोप लगेंगे और फिलहाल सरकारें भ्रष्टाचार के आरोप बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं

प्राधिकरण के अधिकारी बेबस मगर जनप्रतिनिधि क्यों है दंडवत

प्राधिकरण के बाद गौतम बुध नगर के राजनेताओं की राजनीति में लखनऊ के आगे नतमस्तक है गौतम बुध नगर के सांसद से लेकर विधायक और एमएलसी तक यहां के किसानों और होम बायर्स के मुद्दों पर बेबस दिखाई देते हैं उनकी उदासीनता उनकी बेबसी के कारण दिखाई देती है क्योंकि जब प्राधिकरण के अधिकारी कुछ एक्शन नहीं ले सकते तो नेता क्या कर सकते हैं।

जनप्रतिनिधियों की बेबसी बीते दिनों नोएडा की एक सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर महिला के अपमान वाले श्रीकांत त्यागी प्रकरण से भी समझा जा सकता है जब प्राधिकरण की काम ना करने की नीति के चलते उत्पन्न हुई परिस्थिति में नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कैमरे पर यह बयान दिया था कि उन्हें शर्म आती है कि उनकी सरकार में यह सब हो रहा है । हालांकि उनको जल्दी ही अपने बयान पर होने वाले नुकसान का अंदाजा भी हो गया था और बड़ी मुश्किल से बात संभली थी यहां तक तब लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बड़े अधिकारी और नेता के डा शर्मा के खिलाफ हुई रैली में सारे इंतजाम करने के आरोप लगाए थे

आज भी जिले के किसान और होमबायर्स अपने-अपने मुद्दों को लेकर धरने प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन नोएडा, दादरी और जेवर के विधायक उन पर कुछ करने की स्थिति में नहीं है शायद उनको भी पता है कि मुद्दे चाहे जितने हो जिले में भाजपा की जीत को रोकना विपक्ष के लिए असंभव है । इसलिए जीत में उनका योगदान ना के बराबर है । भाजपा के जनप्रतिनिधियों से अलग विपक्ष के नेताओं की स्थिति जिले में और भी दयनीय है, उनमें अधिकांश प्रापर्टी डीलर है और वह स्वयं प्राधिकरण में अपने अपने ग्राहकों के भूखंडों के सेल परचेज के लिए दंडवत रहते है । और कई बार प्राधिकरण के अधिकारी इन लोगों को प्राधिकरण में एंट्री के लिए भी पास बनवाने के लिए खड़ा कर देते हैं ऐसे में आम आदमी की समस्याओं पर विपक्ष की राजनीति भी शून्य है

ऐसे में अंत में प्राधिकरण पर बैठे इन किसानों के आंदोलन को लेकर मूल प्रश्न वही है कि क्या यह आंदोलन पीछे हुए आंदोलनों की तरह बिना किसी समाधान के समाप्त हो जाएगा या फिर इस बार कुछ समाधान होगा

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button