अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग घटने से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
स्थानीय बाजार में सोना 260 रुपये सस्ता होकर 27,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी के दाम 630 रुपये घटकर 41,100 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए।
कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में आई सुस्ती से घरेलू बाजार में भी सेंटीमेंट कमजोर रहा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.6 फीसदी घटकर 1,277.29 डॉलर प्रति औंस रह गए। चांदी 1.3 फीसदी उतरकर 19.71 डॉलर प्रति औंस रह गई।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक में 260 रुपये की गिरावट रही और भाव क्रमश: 27,050 रुपये और 26,850 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। सोने की आठग्रामी गिन्नी 50 रुपये गिरकर 24,150 रुपये प्रति पर आ गई।
चांदी हाजिर 630 रुपये गिरकर 41,100 रुपये प्रति किलो पर बिकी। चांदी साप्ताहिक आपूर्ति वायदा 625 रुपये नीचे 41,100 रुपये प्रति किलो पर बोला गया। चांदी सिक्के में 1,000 रुपये की कमी आई। चांदी सिक्का लिवाली 79,000 और बिकवाली 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा रह गए।