जिम्स में 9 महीने की गर्भवती महिला के पति ने सुविधा ना मिलने पर लगाईं गुहार, डा कुमार विश्वाश ने भी डीएम नॉएडा से करी रिक्वेष्ट

जिम्स ग्रेटर नॉएडा में कोरोना संक्रमित महिला के पति ने उसको सही सुविधाए ना मिलने पर प्रशासन से गुहार लगाईं है I डा कुमार विश्वाश ने डी एम् नॉएडा को ट्वीट में टैग करते हुए 9 महीने की गर्भवती इस कोरोना संक्रमित महिला के मामले को देखने को कहा है

विनय शर्मा ट्वीट के मुताबिक़ उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पायी गयी है और वो 9 महीने की गर्भवती भी है I जिम्स में उनको पुरुषो के साथ ही टॉयलेट प्रयोग करने को कहा जा रहा है I