साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा और खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी कावड़ यात्रा के लिए शिव कावड़ सेवा समिति पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे। विधायक सुनील शर्मा और खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी ने कावड़ सेवा समिति से अपील करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
विधायक ने कहा कि इस बार 2 साल बाद कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई है I इस बार शिव कावड़ सेवा समिति ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है शुक्रवार से पंडाल मे कावड़ यात्री को हर संभव सेवा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कावड़ियों के लिए खाने सोने गर्मी न लगे उसके लिए कूलर के भी इंतजाम किए गए है।