मुंबई।। महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर आर.आर पाटिल ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार डांस बार बंद करने के अपने रुख पर कायम है और वह डांस बार पर बैन हटाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अगले 2 दिन में कोई फैसला करेगी।
सदन में एमएनएस के एमएलए बाला नांदगांवकर के एक सवाल के जवाब में पाटिल ने यह जानकारी दी। पाटिल ने कहा, ‘हमने दिल्ली और मुंबई में विशेषज्ञों से कानूनी राय मांगी है। राज्य सरकार का नजरिया यह है कि डांस बारों पर बैन जारी रहना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने अगले कदम पर कोई फैसला लेने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। पाटिल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 3 या 5 सितारा होटलों को जारी किए गए डांस बार लाइसेंस भी वापस लिए जाएंगे।