ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में रोक के बावजूद खुलेआम फ्लैटों का निर्माण रुका नहीं है गाँव के किसानो और भूमाफिया बेरोकटोक अवैध दुकाने और बिल्डर फ्लोर बनाने में लगे है । बताया जा रहा है कि लीज बैक को लेकर किसान अथारटी के खिलाफ प्रदर्शन करते है जिसकी आड़ में शाह्बेरी , रोजा , बिसरख , ऐमनाबाद जैसे कई गाँवों में ऐसे निर्माण जारी है I इसी क्रम में बिसरख कोतवाली पुलिस ने फ्लैटों का निर्माण करवा रहे दो बिल्डरों और और उनके कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है
जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण की सुचना पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार तोमर ने एसएचओ अजनारा हाउसिंग सोसायटी के पीछे हो रहे अवैध फ्लैटों का निर्माण स्थल पर पहुंचे तोमर ने बिसरख कोतवाली में इसकी सुचना डी दी कि शासन द्वारा फ़्लैट के निर्माण पर प्रतिबंध बाबजूद खसरा नंबर 302 में राजनगर गाजियाबाद के रहने वाले विजेंद्र चौधरी और बुलंदशहर के रहने वाले सुनील तेवतिया सुपरवाइजर ओमवीर सिंह, विनोद कुमार और भोला प्रसाद मजदूरों के साथ निर्माण करवा रहे थे। निर्माण करने के लिए सामग्री मौके पर मौजूद है। प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण करने के लिए इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। जिसके बाद बिसरख एसएचओ अनीता चौहान के आदेश पर कांस्टेबल की शिकायत पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है
आपको बता दें ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में शाह्बेरी और आस पास के गाँवों आबादी की ज़मीन पर बिल्डर फ्लोर या दुकान बनाना कोई नया काम नहीं है I तमाम शासन आदेश के बाबजूद ऐसे निर्माण चलते रहते है I इन निर्माण के चलते जहाँ शहर आबादी घनत्व प्रभावित होता है वहीं सड़क , पानी aadi की सुविधाओं के साथ साथ अतिक्रमण और अपराध भी बढता है I वही लोगो के अनुसार गाँवों में बन रही दुकानों के कारण हाइराइज सोसाइटी में बनी दुकानों के बाज़ार भी सुनसान रहते है I