यूपी गेट पर भारतीय किसान मजदूर संघ के आन्दोलन ख़तम करने की घोषणा के बाद 58 दिन से चिल्ला बोर्डर पर चल रहे किसानो के आन्दोलन के लिए भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी धरना खत्म करने की घोषणा कर दी है
भाकियू भानु के अध्यक्ष में दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की और इसके कारण खद को इस आन्दोलन से अलग करने की घोषणा की है बताया जा रहा है कुछ ही देर में चिल्ला बोर्डर खाली हो जाएगा I
इससे पहले दिल्ली हिंसा के लिए NOC देने वाले किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिए है I दिल्ली पुलिस ने जिन किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उनमें- राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, वीएम सिंह, विजेंदर सिंह, हरपाल सिंह, विनोद कुमार, दर्शन पाल, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह, जगतार बाजवा, जोगिंदर सिंह उगराहां के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल किसानों की पहचान करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज और तमाम वीडियो खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के बाद राजधानी में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासकर लाल किले और किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।