नई दिल्ली।। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जांच राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा से पूछताछ कर रही है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और सरकारी गवाह बनने की सहमति दे चुके सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को बताया था कि कुंद्रा के एक दोस्त ने उनसे अहमदाबाद की पिच के बारे में जानकारी मांगी थी।
सिद्धार्थ से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही यह तय कर लिया था कि बुधवार को राज कुंद्रा से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बुकीज के साथ अक्सर पार्टियां कर रहे थे, तो इसकी जानकारी राज को जरूर होगी। पुलिस इस बात पर भी राज से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस से समन मिलने के बाद राज और शिल्पा ने मंगलवार रात मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। दिल्ली पुलिस ने कल दावा किया था कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की अहम भूमिका के सबूत पुलिस के पास हैं। पुलिस ने इसी आधार पर दाऊद और शकील को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस का कहना है कि दाऊद और छोटा शकील के कहने पर फिक्सिंग और सट्टेबाजी हो रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने क्रिकेटर एस. श्रीशांत समेत 23 लोगों पर सख्त मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम ऐक्ट) कानून लगा दिया है। इसके बाद अदालत ने श्रीशांत, अजीत चंदीला और अन्य लोगों की जमानत याचिका खारिज करके उन्हें 18 जून तक जुडिशल कस्टडी में रखने का आदेश दिया।
दिल्ली पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि एक डांस शो के लिए दुबई गए श्रीशांत की मुलाकात अंडरवर्ल्ड के किसी आदमी के साथ भी कराई गई थी? यदि इसकी पुष्टि हो गई, तो यह भी एक सबूत होगा।