आईआईटी-जेईई के नतीजे घोषित, संदीप बने टॉपर
देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (एडवांस) 2013 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
आईआईटी जेईई एडवांस के रिजल्ट में आंध्र प्रदेश के पैलेरला साई संदीप रेड्डी ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
शुक्रवार को घोषित हुए नतीजों में दूसरा रैंक भी मद्रास जोन के उम्मीदवार ने ही पाया, जबकि तीसरा स्थान दिल्ली जोन से इंदौर के आनंद भोरास्कर ने पाया है।
वहीं, दिल्ली शहर की बात की जाए तो यहां टॉपर कार्तिकेय गुप्ता बने हैं। कार्तिकेय की ऑल इंडिया चौथी रैंक हैं। आईआईटी के इतिहास में पहली बार टॉप दस में लड़कियों ने दो स्थानों छठे व आठवें स्थान पर कब्जा जमाया है।
पहली बार जेईई एडवांस के रूप में आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में जेईई मेन के टॉप 1,52,351 उम्मीदवार बैठे थे। जिनमें से 21,110 ने रैंक प्राप्त की है।
वहीं देशभर से 14,336 को काउंसलिंग के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। देश भर के 15 आईआईटी और आईटी बीएचयू वाराणसी व आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा में लड़कियां कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।
इसका कारण लड़कियों का परीक्षा में कम बैठना रहा है। जहां तक लड़कियों में टॉप रहने की बात है तो यह मुकाम आईआईटी दिल्ली जोन से रतलाम की अदिति लड्ढा ने पाया है। उन्होंने ऑल इंडिया छठे रैंक पर रहकर 400 में से 320 अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं, आठवें रैंक पर मद्रास जोन से तिरुपति की सिबाला रीना माधुरी ने 314 अंक प्राप्त किए हैं।
आईआईटी की कुल 9885 सीटों के लिए सफलता प्राप्त किए 21,110 उम्मीदवारों में से 18,718 लड़के व 2,392 लड़कियां है।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक आर.के शेवगांवकर ने बताया कि इस साल आईआईटी की सीटों में नई आईआईटी व बीएसयू में नए कोर्सेज शुरू होने के कारण 238 सीटों का इजाफा हुआ है। बीते साल कुल सीटें 9647 थी।
पहाड़ों की प्रलय का रिजल्ट के समय पर असर
पहाड़ों की प्रलय का असर आईआईटी जेईई एडवांस के रिजल्ट पर भी पड़ा है। जेईई एडवांस के रिजल्ट के लिए पहले 23 जून निर्धारित थी।
24 जून को काउंसलिंग शुरू होनी है और यदि 23 जून को रिजल्ट जारी किया जाता तो कई उम्मीदवारों को सूचना न मिल पाने के कारण काउंसलिंग में शामिल होने में परेशानी हो सकती थी। लिहाजा रिजल्ट पहले दे दिया गया।
रिजल्ट की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों को भेज दी गई है वहीं, रिजल्ट आईआईटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 30 जून तक काउंसलिंग होनी है।
उल्लेखनीय है कि काउंसलिंग में शामिल नहीं होने पर सीट हाथ से निकल जाती है। काउंसलिंग के बाद फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए 4-8 जुलाई तक पहला राउंड शुरू होगा। दूसरा राउंड 10 व 11 जुलाई व तीसरा राउंड 14-15 जुलाई को होगा।
मुख्य बातें:
जेईई मेन के बाद एडवांस के लिए योग्य हुए—1,52,351
एडवांस के लिए पंजीकृत हुए—1,26,704
एडवांस परीक्षा में बैठे उम्मीदवार—1,15,971
परीक्षा में सफलता प्राप्त की—21,110
काउंसलिंग के लिए बुलावा—14,336