पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शारदा स्कैम में टीएमसी के कई नेता लगातार कानूनी शिकंजे में कसते जा रहे हैं। इन सारी मुश्किलों के साथ ममता को गुरुवार को एक और जोरदार झटका लगा। ममता सरकार में मंत्री मंजुल कृष्णा ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिया।
ममता कैबिनट में मंजुल कृष्णा ठाकुर शरणार्थी राहत मंत्री थे। ठाकुर ने कहा कि मैं टीएमसी और मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। ठाकुर के बेटे सुब्रता ठाकुर को बीजेपी बनगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। यह सीट मंजुल ठाकुर के भाई कपिल कृष्णा ठाकुर की आकस्मिक मौत के बाद खाली हुई है।
यह सत्ताधारी टीएमसी के लिए करारा झटका है। ममता बनर्जी के ट्रांसपोर्ट मंत्री मदन मित्रा पहले से ही जेल में हैं। सीबीआई ने टीएमसी के सीनियर नेता मुकुल रॉय को भी समन भेजा है। मंजुल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी उनके बेटे को टिकट देगी यह निश्चित नहीं है लेकिन वह टीएमसी से नाराज थे।