बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में एक शख्य ने कक्षा 10वीं की छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की।
मांग पूरी न होने के चलते एमएमएस सार्वजनिक करने वाले ठेकेदार के इस आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने 23 वर्षीय सुनील सागोरे को अपहरण, दुष्कर्म, लैंगिक अपराध अधिनियम व आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
छात्रा ने शिकायत में बताया कि आरोपी सुनील कुछ दिन पहले उसे बहकाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अपने मोबाइल से इसकी फिल्म भी बना ली।
इसके बाद सुनील ने पीड़िता के होटल व्यवसायी पिता को उक्त फिल्म का एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और एक लाख रुपए की मांग की।
जब सुनील की मांग पूरी न हुई तो उसने कई लोगों को ब्लू टूथ के जरिए एमएमएस वितरित कर दिया।
आरोपी सुनील की सोमवार को शादी होने वाली थी। पुलिस ने रविवार शाम अपनी शादी की तैयारी करते समय आरोपी को उसके घर से पकड़ा।