main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
हाथरस केस : पीडिता के घर पहुंचे जिला जज हाथरस
ए के चित्रांश/लखनऊडेस्क I हाथरस केस में आज जिला जज हाथरस मृतका के घर पहुंचे उनके साथ सीजेएम भी थे जानकारी के अनुसार न्यायाधीश पीड़ित परिवार से बात कर रहे है जिसके बाद वो HC को अपनी रिपोर्ट भेजेंगेI

आपको बता दें इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई तय की है जिसमे हाथरस के DGP, Cs, DM, SP की हाईकोर्ट में पेशी होगी और उनसे इस घटना के लिए सवाल किये जायेंगे