समाजसेवी अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा गुरुवार को पंजाब-हरियाणा होते हुए यूपी पहुंची। इस दौरान अन्ना हजारे प्रस्तावित लगभग दर्जन भर स्वागत स्थलों और जनसभा स्थलों पर भी कार से नीचे नहीं उतरे।
अन्ना हजारे का काफिला रिटायर्ड जनरल वी.के. सिंह आदि के साथ सुबह लगभग 11 बजे हरियाणा की ओर से गौरीपुर यमुना पुल पार कर यूपी में प्रवेश किया। यहां मौजूद दर्जन भर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद उनका काफिला हाइवे स्थित मुख्य चौपले पर पहुंचा। कार के बंद शीशे से ही यहां मौजूद समर्थकों का संकेतों में अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद टटीरी होते हुए यह काफिला प्रस्तावित जनसभा स्थल सिंघावली अहीर कॉलेज पहुंचा। यहां भी अन्ना कार से नहीं उतरे। जब पत्रकारों ने भीड़ न जुटने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आपका देखने का नजरिया अलग है। केजरीवाल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका रास्ता अलग है।
इस बीच उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में चंद मिनट के अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने 22 वर्ष की आयु में निराश होकर एक बार आत्महत्या करने की सोची थी। उसी दौरान उन्हें स्वामी विवेकानंद की एक पुुस्तक पढ़ने को मिली, जिससे उन्होंने जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा ली। अन्ना ने कहा कि उन्होंने उसी दौरान देश सेवा का व्रत लिया। समाजसेवा की राह में उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन आज सारा देश उनके लिए परिवार के समान है।
बाद में आयोजकों ने अन्ना हजारे की तबियत खराब होने की जानकारी दी और कहा कि उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीधे नोएडा ले जाया गया है।