ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गोल्ड जिम के मालिक पर और भाजपा युवा मोर्चा के बिसरख मंडल अध्यक्ष सुमित बसोया पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है जिम के प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित को मेंबरशिप लेने के बावजूद जिम में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके बाद कोर्ट ने बिसरख कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं पुलिस को 1 सप्ताह के अंदर कोर्ट में पेश करनी होगी ।
जानकारी के अनुसार निकेतन कुमार और उनकी पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं उन्होंने गोल्ड जिम द्वारा संचालित किए जाने वाले एवरीडे फिटनेस सेंटर में मेंबरशिप इसी बीच में डेढ़ महीने के लिए शहर के बाहर चले गए निकेतन की पत्नी ने ट्रेनर रानू सिंह से अनुरोध किया कि वह मेंबरशिप की तिथि आगे बढ़ा दे, जिससे उनको शुल्क दोबारा ना देना पड़े जिसके बाद निकेतन ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। पूरे प्रकरण पर पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है वही इस प्रकरण को कोर्ट तक ले जाने वाले अधिवक्ता बिरेंद्र नागर के अनुसार मेंबर सिर्फ शुल्क देने के बावजूद भी पीड़ित को जिम में प्रवेश ना करने देना उसके अधिकारों का हनन है।
इस पूरे प्रकरण में भाजपा नेता और जिम प्रबंधन से एनसीआर खबर जल्द ही उनका पक्ष लेने की कोशिश करेगा और आगे इस केस में सभी फॉलोअप प्रकाशित करेगा