एनसीआरनोएडा

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

 

नॉएडा सेक्टर-52  में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने होली के विभिन्न रंगों का आनंद लिया। इस दौरान कुरली गावं के स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम समेत कई ऐसे आकर्षण थे, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। समारोह का आकर्षण विभिन्न भारतीय राज्यों में होली पर गाए जाने वाले पारंपरिक लोक गीत रहे, जिसकी प्रस्तुति सुनकर लोगों ने भारत की विविधता व उसमें बसी एकता को जाना।

होली मिलन समारोह में एक साथ नॉएडा  के विभिन्न गांवों के लोग व नॉएडा की विभिन्न सोसायटियों से आए लोग शरीक हुए। समारोह का आयोजन नॉएडा  विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ महेश शर्मा जी  की ओर से किया गया। डॉ वी एस चौहान  भी समारोह में होली के रंग में रंगे नजर आए। इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा जी  ने कहा कि होली मानवता व प्रेम का संदेश देने वाला त्योहार है, वहीं  डॉ वी एस चौहान ने कहा कि नॉएडा  में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोग रहते हैं। ऐसे में उपनगरी से बेहतर आयोजन स्थल हो ही नहीं सकता। यहां केरल से लेकर जम्मू कश्मीर से आए लोगों ने एक साथ होली खेलकर भारत की समृद्ध संस्कृति का आनंद लिया। इस अवसर पर शहर की प्रथम महिला श्रीमती उमा शर्मा, श्री अशोक श्रीवास्तव  समेत कई लोग उपस्थित थे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button