main newsखेल

कोटला: पहला दिन भारत के नाम, ऑस्ट्रेलिया 231/8स्कोर

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए हैं। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा। भारतीय स्पिनरों ने कंगारूओं को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

 पहला सत्र बराबरी पर निकलने के बाद भारत ने अपने फिरकी गेंदबाजों की मदद से दूसरे सत्र में जोरदार वापसी की और पांच विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। पांच बदलावों के साथ बेहतर नतीजे की उम्मीद से मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में लंच तक जहां दो विकेट पर 94 रन बनाए थे, वहीं चायकाल तक उसने 153 रनों पर सात विकेट गंवा दिए।

 भोजनकाल और चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 59 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। स्टीवन स्मिथ 25 और पीटर सिडल पांच रनों पर नाबाद लौटे। दूसरे सत्र में भारतीय स्पिनरों ने रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में अपना जलवा दिखाया और पांच विकेट झटके। तीन विकेट अश्विन ने लिए जबकि दो विकेट रवींद्र जडेजा को मिले।

लंच तक एड कोवान 27 और कप्तान शेन वॉटसन 16 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे सत्र का पहला विकेट कोवान के रूप में गिरा। कोवान 106 रनों के कुल योग पर 38 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। कोवान ने 99 गेंदों पर सात चौके लगाए। इसके बाद लगा था कि वॉटसन और नए बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ अपनी टीम के लिए कुछ खास करेंगे, लेकिन 115 रनों के कुल योग पर जडेजा ने वॉटसन को अपनी फिरकी में फंसाते हुए मेहमान टीम को चौथा झटका दिया।

 वॉटसन ने 56 गेंदों पर तीन चौके लगाए। वॉटसन को कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने स्टंप किया। यह एक बेहतरीन गेंद थी, जिसे वॉटसन जरा सा भी पढ़ नहीं सके। उनका स्थान लेने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के लिए वापसी रास नहीं आई। वह मात्र दो रन के निजी योग पर अश्विन की गेंद पर फारवर्ड शॉर्ट लेग पर मुरली विजय के हाथों लपके गए।

 वेड का विकेट 117 रनों के कुल योग पर गिरा। वेड ने पांच गेंदों का सामना किया। अब भारतीय टीम पूरी तरह हावी हो चुकी थी। इसी का नतीजा था कि एक छोर पर स्मिथ ने अपना विकेट बचाए रखा और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

 ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप मे गिरा। इंडियन प्रीमियर लीग की इस साल की नीलामी में 10 लाख डॉलर से अधिक की बोली पाने वाले मैक्सवेल जडेजा की एक घूमती गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और अनावश्यक तौर पर ऊंचा शॉट खेलकर आउट हुए। मैक्सवेल का कैच इशांत शर्मा ने लपका। मैक्सवेल ने 10 रन बनाए। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है।

 इसके बाद 136 रनों के कुल योग पर अश्विन ने मिशेल जानसन को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। इस श्रृंखला में पहली बार खेल रहे जानसन तीन रन बना सके। उन्होंने हालांकि 22 गेंदों का सामना किया। इसके बाद स्टीवन स्मिथ भी 46 रन बनाकर अश्विन का शिकार बन गए।

 भोजनकाल से पहले भारत ने ‘लोकल ब्वाय’ इशांत शर्मा की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत 94 रनों पर आस्ट्रेलिया के दो विकेट झटक लिए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेहमान टीम ने इस सत्र में डेविड वार्नर (0) और फिलिप ह्यूज (45) के विकेट गंवाए।

 आस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार रन के कुल योग पर गिरा लेकिन इसके बाद कोवान और ह्यूज ने दूसरे विकेट के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 67 रन जोड़े। ह्यूज ने 59 गेंदों पर 10 चौके लगाए लेकिन 71 रन के कुल योग पर इशांत ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

 भारतीय टीम चार मैचों की इस श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर चुकी है। उसने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि हैदराबाद में उसने मेहमान टीम पर एक पारी और 135 रनों से जीत हासिल की थी।

मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल करते हुए यह श्रृंखला अपने नाम कर ली थी। अब उसका लक्ष्य मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने का है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button