विरोध प्रदर्शन के 57 दिन : ग्रेनोवेस्ट में निवासियों ने जल सेवा कर अजनारा बिल्डर की सद्बुद्धि की कामना की

हाथों में विरोध की तख्ती पकड़े, शांत मन से सेवा भाव के साथ लोगो को मीठे पानी पिलाते के साथ, अनोखे और शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए अजनारा ली गार्डेन के निवासी है जो गत 57 दिनों से अजनारा बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है। रविवार के दिन सभी निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जल सेवा की और अजनारा बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए कामना की ।
ये अपने आप में अनोखी बात है क्योंकि अजनारा बिल्डर ने सभी निवासियों से एडवांस पैसा ले लिया है लेकिन सुविधा के नाम पर क्लब, स्विमिंग पूल, जिम, पार्क, अग्निशमन यंत्र, बिजली के प्रयाप्त संयंत्र अभी तक नदारद है, यहां तक कि बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया तक नही दिया है, अपनी इन्ही सब मांगों के लेकर निवासी पिछले दिनों ग्रेनो प्राधिकरण के ओ एस डी सौम्य श्रीवास्तव से मिले थे उसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर पर कारवाई करते हुए, बिल्डर के ली गार्डेन प्रोजेक्ट के एक भू खंड का आवंटन रद्द कर दिया ।
निवासियों का कहना है कि अथॉरिटी की यह कारवाही से निवासियों के वर्तमान समस्यायों का कोई हल होने वाला नहीं है, भू आवंटन के निलंबन से अथॉरिटी द्वारा बिल्डर पर बकाया राशि का हिसाब बराबर किया जाना है और उस भू खंड पर अभी कोई निर्माण नही हुआ है, लेकिन निवासियों की मुख्य समस्याएं जिस भू खंड पर निर्माण हो चुका है और जिसमे लोग रह रहे है उससे संबंधित है, क्योंकि बिल्डर ने काम आधा अधूरा किया है, निवासियों की मांग है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बिल्डर पर उचित कारवाई करे और घर खरीदारों की असुविधाओं का समाधान जल्द से जल्द करें