योगीराज में कानून व्यवस्था के तमाम दावे किए जाते हैं किंतु गौतम बुध नगर के लड पूरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भाजपा नेता को सरेआम पीटा गया है । मारपीट की इस घटना में भाजपा नेता के अलावा कई लोगों के सर फूटे हैं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । प्रकरण की गंभीरता को देख कर फिलहाल वहां पीएसी तैनात कर दी गई है
जानिए पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार इस पूरे विवाद में लडपुरा में बना एक मंदिर और इसके पास की जमीन को बताया जा रहा है । मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन एमएलसी और गांव के एक लखपत परिवार की है । बीते दिनों गांव के लोगों ने इस मंदिर के पास खाली बड़ी जमीन पर विस्तार की योजना बनाई और लखपत परिवार से मंदिर निर्माण के लिए खाली जमीन को देने की मांग की। लखपत परिवार ने जमीन देने से इंकार कर दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
ग्रामीणों में कुछ लोगों ने लखपत परिवार के जमीन पर बने गेट के ऊपर लिखे लखपत नाम पर कालिख पोत दी जिसको लेकर परिवार के लोगों ने एतराज जताया और झगड़ा हो गया इस झगड़े में राहुल पंडित नाम के भाजपा नेता को पीटा गया है। दोनों पक्षों की तरफ से हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। गांव में हुए विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना कासना पुलिस के अलावा कई थाना क्षेत्रों की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
सोशल मीडिया पर आ रही जानकारी के अनुसार लखपत परिवार से रविंद्र भाटी खुद पंचायत में रह चुके हैं और कृष्ण देव गुर्जर से उनकी रिश्तेदारी है वहीं दूसरी और राहुल पंडित और सिंगा पंडित भाजपा के नेता है ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के अलावा कुछ ना कर पाने को मजबूर है तनाव को देखते हुए फिलहाल पीएसी वहां तैनात है । और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है वही गांव के लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर गांव के द्वार पर लखपत परिवार का नाम नहीं लिखने दिया जाएगा